दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना ने ग्रूप सेल में भाग लिया

  • भारतीय नौसेना के जहाज कोलकाता और शक्ति ने 3 मई से 9 मई, 2019 के दौरान दक्षिण चीन सागर में जापान, फिलीपींस और अमेरिका के नौसेना-जहाजों के साथ समूह यात्रा (Group Sail) की।
  • इस ग्रूप सेल में शामिल जहाज थे- भारत के मिसाइल विध्‍वंसक आईएनएस कोलकाता और बेड़े को सहायता पहुंचाने वाला जहाज आईएनएस शक्ति; जापान के हेलीकॉप्‍टर कैरियर जेएमएसडीएफ ईजूमो और मिसाइल विध्‍वंसक जेएमएसडीएफ मुरासेम; फिलिपींस का फ्रिगेट बीआरपी आंद्रेस बोनिफेसियो और अमेरिका का अरलेग बर्क श्रेणी का विध्‍वंसक यूएसएस विलियम पी. लॉरेंस।
  • इस समूह यात्रा का उद्देश्‍य सहयोगी देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना तथा आपसी समझ को बेहतर करना था।
  • यात्रा के दौरान जहाजों ने विभिन्‍न अभ्‍यास किए। इन अभ्‍यासों में विन्‍यास तालमेल, एक डेक से दूसरे डेक पर उड़ान और सीराइडर की अदला-बदली आदि शामिल थे। जापान, फिलिपींस और अमेरिका के नौसेना जहाजों की समूह यात्रा ने समान विचारों वाले देशों के सहयोग से सुरक्षित समुद्री क्षेत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *