भारतीय अरबपति को यूएई का प्रथम गोल्डेन कार्ड

  • संयुक्त अरब अमीरात के फेेडेरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटीटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए-Federal Authority for Identity and Citizenship) ने 4 जून, 2019 को ‘निवशक स्थायी प्रवासी प्रणाली’ (Golden Residence Permit) के तहत पहला ‘गोल्डेन रेसिडेंस परमिट’ जारी किया। इसे भारतीय मूल के अरबपति एम.ए. युसुफ अली को जारी किया गया है।
  • मूल रूप से केरल के रहने वाले युसुफ अली आबु धबी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य तथा लुलु इंटरनेशनल समूह के अध्यक्ष हैं।
    आबू धबी में रहने वाले युसुफ अली 4.7 अरब डॉलर संपत्ति के स्वामी हैं और फॉर्ब्स ने उन्हें यूएई का सबसे धनी प्रवासी का दर्जा प्रदान किया था।
  • संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने यूएई में निवेशकों के लिए गोल्डेन कार्ड स्कीम की शुरूआत की है।
  • यह संयुक्त अरब अमीरात द्वारा निवेशकों एवं व्यावसायियों के लिए आउटरीच कार्यक्रम है। यूएई सरकार ने यह भी घोषणा थी कि 6800 निवेशकों के प्रथम बैच को 100 दिरहम निवेश के साथ गोल्डेन कार्ड प्रदान किया जाएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *