‘गली बॉय’ 92वें ऑस्कर फिल्म के लिए तथा ‘मोती बाग़’ डॉक्यूमेंट्री के लिए नामित

  • जोया अख्तर निर्देशित व रणवीर सिंह तथा आलिया भट्ट अभिनीत वर्ष 2019 में रिलीज हुयी ‘गली बॉय’ फिल्म को 92वें एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर पुरस्कारों में विदेशी भाषा श्रेणी में नामित किया गया है। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से प्रतिस्पर्धा करेगी।
  • अपर्णा सेन की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने ‘गली बॉय’ को ऑस्कर प्रतिस्पर्धा के लिए नामित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह फिल्म मुराद नामक व्यक्ति पर केंद्रित है जो मुंबई के धारावी का रैपर्स है। वैसे यह फिल्म मूल रूप से स्ट्रीट रैपर्स डिवाइन एवं नेइजी के जीवन से प्रेरित है।

लघु फिल्म ‘मोती बाग़’ भी ऑस्कर के लिए नामित

  • प्रसार भारती की तरफ से आर्थिक मदद से बनी लघु फिल्म ‘मोती बाग़’ भी ऑस्कर के लिए नामित की गई है। एक साधारण किसान की असाधारण श्रम-साधना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘मोती बाग़’ उत्तराखंड की अब तक की पहली फिल्म है, जिसे ऑस्कर जैसे विश्व के प्रतिष्ठित मंच पर प्रदर्शित होने का अवसर मिलेगा।
  • उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में एक मेहनती किसान पर बनी लघु फिल्म ‘मोती बाग़’ ऑस्कर के लिए नामित की गई है। प्रसार भारती की तरफ से आर्थिक मदद से बनी लघु फिल्म पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के सांगुड़ा गांव में खेती-किसानी से जुड़े एक 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा के जीवन पर आधारित है । फिल्म की पटकथा वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। लघु फिल्म ‘मोती बाग़’ का ऑस्कर के लिए चुना जाना पूरे उत्तराखंड प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात है।
  • एक साधारण व्यक्ति की असाधारण श्रम-साधना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘मोती बाग़’ उत्तराखंड की अब तक की पहली फिल्म है, जिसे ऑस्कर जैसे विश्व के प्रतिष्ठित मंच पर प्रदर्शित होने का मौका मिलेगा। फिल्म का निर्देशन तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्मल चंद्र डंडरियाल ने किया है।
  • ‘मोती बाग़’ वयोवृद्ध किसान विद्यादत्त शर्मा के वर्ष 1967 से स्थापित बगीचे का नाम है. जहां वो वर्षों से अपनी मेहनत के बूते उन्नत खेती कर रहे हैं. अभी बीते फरवरी माह में किसान विद्यादत्त शर्मा द्वारा अपने खेत मे पैदा किए गए 23 किलो के एक महामूला को उद्यान विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय महामूला संगोष्ठी में प्रदर्शित किया गया था, जो कि एक रिकॉर्ड के रूप में माना गया.

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *