- ड्रोन के जरिये घरों में समान पहुंचाने की प्रथम सेवा आस्ट्रेलिया की राजधानी केनबरा में 10 अप्रैल, 2019 को आरंभ हुयी है।
- गूगल की अल्फावेट कंपनी की ‘विंग’ नामक ड्रोन सेवा केनबरा के लगभग 100 घरों को कॉफी, दवा, खाना पहुंचाएगा।
- उल्लेखनीय है कि गूगल वर्ष 2014 से ही आस्ट्रेलिया में इस सेवा का परीक्षण कर रहा है।
आस्ट्रेलिया के उड्डयन प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बावजूद कई निवासियों ने ड्रोन की आवाज से व्यवधान की शिकायत कर किया था। हालांकि इसके बावजूद सेवा आरंभ कर दी गई है। - गूगल इंक के मुताबिक उसकी इस ड्रोन सेवा से न तो निवासियाें को न ही अन्य वायुयानों की सुरक्षा खतरे में होगी।
- छोटे पैकेज को ग्राहक के पार्क में कुछ ऊंचाई से रस्सी के जरिये पहुंचाया जाएगा।