यूरोप का पहला अंडरवाटर रेस्त्रां नॉर्वे में आरंभ

  • पानी के भीतर यूरोप का पहला रेस्त्रां (First underwater restaurant in Europe ) नॉर्वे में आरंभ में हुआ है। हालांकि विश्व का यह पहला रेस्त्र नहीं है। मालदीव एवं दुबई में पहले से ही पानी के भीतर रेस्त्रांएं आरंभ हो चुकी हैं।
  • लक्षण के हिसाब से ही इस रेस्त्रां को ‘अंडर’ (Under) नाम दिया गया है।
  • यह नॉर्वे के दक्षिणतम हिस्से में लिंडेसनेस में आरंभ हुआ है तथा इसका निर्माण स्नोहेत्ता ने किया है।
  • इस रेस्त्रां में काम करने वाले रसोइयों के मुताबिक इसके किचेन में एक खिड़की लगी हुयी है जिससे पानी के भीतर की मछलियां दिख जाती हैं।
  • वैसे आम लोगों के लिए यह रेस्त्रां नहीं है क्योंकि एक आदमी को यहां भोजन करने के लिए 2250 क्रोनर या 258 डॉलर की राशि चुकानी पड़ती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *