नेपाल में फूलपत्ती त्योहार का आयोजन

  • नवरात्रि के सातवें दिन नेपाल में 15 अक्टूबर, 2018 को ‘फूलपत्ती त्योहार’ (Festival of Fulpati ) मनाया गया।
  • नेपाल में यह परंपरा है कि दशहरा त्योहार के दौरान सप्तमी को घर में नौ प्रकार की फूलपत्ती लायी जाती है।
  • नौ प्रकार की फूलपत्ती नौ देवियों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो घर में समृद्धि, स्वास्थ्य व धन लाती है।
  • इस परंपरा की शुरुआत नेपाल के राजा पृथ्वी नारायण सिंह ने की थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *