- फेसबुक सहित विश्व का 28 सदस्यीय लिब्रा एसोसिएशन ने 18 जून, 2019 को एक नई वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी ‘लिब्रा’ (Libra) का अनावरण किया।
- एसोसिएशन द्वारा ओपेन सोर्स कोड के रूप में प्रोटोटाइप का प्रारूप जारी किया गया जिसे डेपलपर्स द्वारा ऐप, सर्विस या बिजनेस के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा ताकि अगले वर्ष इसके डिजिटल मुद्रा के रूप में सामने आने पर इसका उपयोग कर सके।
- इसकी डिजाइन कुछ इस तरह की गई है कि लोग जिस आसानी से मोबाइल से मैसेज भेजते हैं उसी आसान तरीके से इसका बचत कर सके, खर्च कर सके या भेज सके।
- विश्व के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क पर भुगतान की यह नई पहल है जो क्रिप्टोकरेंसी को छद्म दुनिया से बाहर निकालकर मुख्यधारा में ला देगी।
- लिब्रा के कारोबार पर जेनेवा स्थित लिब्रा एसोसिएशन नजर रखेगा जिसमें मास्टरकार्ड, वीजा, स्ट्राइप, किवा, पेपॉल जैसी भुगतान प्रणाली शामिल हैं।
- चूंकि लिब्रा करेंसी 28 सदस्यों का है इसलिए फेसबुक अलग से ‘कैलिब्रा’ (Calibra) नामक डिजिटल वैलेट का भी विकास स्वतंत्र रूप से कर रहा है।