- अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रह चुके जॉर्ज हर्बर्ट वाकर बुश का 94 वर्ष की आयु में 30 नवंबर, 2018 को हुस्टन, टेक्सास में निधन हो गया। वे पार्किंसन रोग का इलाज करवा रहे थे।
- वे 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे।
- उनका जन्म जून 1924 में मेसाचुसेट्स में हुआ था।
- द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान वे पायलट के रूप में हिस्सा लिया।
- सोवियत संघ के साथ शीत युद्ध एवं सद्दाम हुसैन के खिलाफ प्रथम इराक युद्ध की समाप्ति का श्रेय उन्हें दिया जाता है।
कुछ अवधि के लिए 1976 में सीआईए के प्रमुख भी रहे।