- एक्स कोप इंडिया-18 भारतीय वायुसेना एवं संयुक्त राज्य अमेरिकी वायुसेना के बीच आयोजित द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास की श्रृंखला का चौथा संस्करण है, जो भारत में आयोजित हो रहा है।
- यह पहला अवसर है, जब यह अभ्यास दो वायुसेना ठिकानों- कलैकुंडा एवं पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) में 03 से 14 दिसंबर, 2018 तक आयोजित किया जा रहा है।
- यूएसएएफ 12 एक्स एफ15 सी/डी और 03 एक्स सी-130 के साथ भाग ले रहा है। भारतीय वायुसेना एसयू-30 एमकेआई, जगुआर, मिराज 2000, सी-130जे एवं अवाक्स विमान के साथ भाग ले रही है।
- इस अभ्यास का उद्देश्य संचालनगत अनुभव उपलब्ध कराना तथा संचालनगत क्षमता बढ़ाने की दिशा में सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों का आपसी आदान-प्रदान आरंभ करना है।