आयुष शब्दावली के मानकीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में संपन्न

आयुर्वेद, यूनानी और सिद्धा मेडिसिन के निदान-शास्‍त्र तथा उसकी शब्‍दावली के मानकीकरण पर दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ( International Conference on Standardisation of Diagnosis and Terminologies ) 26 फ़रवरी 2020 को नई दिल्ली में “पारंपरिक चिकित्सा (टीएम) निदान-शास्‍त्र संबंधी ​​डेटा के संग्रह और वर्गीकरण पर नई दिल्ली घोषणा” को लागू करने के साथ संपन्न हुआ।

इस सम्मेलन में पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को लेकर 16 भागीदार देशों में शामिल हैं- श्रीलंका, मॉरीशस, सर्बिया, कुराकाओ, क्यूबा, ​​म्यांमार, इक्वेटोरियल गिनी, कतर, घाना, भूटान, उज्बेकिस्तान, भारत, स्विट्जरलैंड, ईरान, जमैका और जापान।

यह सम्‍मेलन पारंपरिक चिकित्सा के निदान और शब्दावली के मानकीकरण के लिए समर्पित व्यापक स्तर की भागीदारी के संदर्भ में सभी महाद्वीपों को शामिल करने वाला अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *