बेलारूस में की राजधानी मिन्स्क में रायनएयर (Ryanair plane ) के एक विमान को जबरन उतारने की वैश्विक स्तर पर आलोचना की जा रही है। यूरोपीय संघ ने बेलारूस एयरलाइन्स पर प्रतिबन्ध की धमकी दी है।
- ऐसा कहा जा रहा है कि बेलारूस के राष्ट्रपति आलेक्जांडर लुकाशेंको ने खुद आदेश दिया था कि रायनएयर के नागरिक विमान को मिग-21 लड़ाकू विमान घेरकर मिंस्क में उतारे।
- उस विमान में बेलारूस के ब्लॉगर और पत्रकार 26 साल के रमान प्रतोसेविच (Roman Protasevich c) थे। उन्हें देश की आतंकवादी सूची में शामिल किया गया और इस सूची को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने तैयार किया है, जिसे आज भी केजीबी के नाम से जाना जाता है। उन्हें विमान से उतारकर गिरफ्तार किया गया।
- प्रतोसेविच एथेंस से पोलैंड के विल्नियस जा रहे थे, जहां वह आजकल रहते हैं। उन्होंने टेलीग्राम चैनलों नेक्स्टा और नेक्स्टा लाइव के मुख्य संपादक के तौर पर काम किया है और बेलारूस के विवादित राष्ट्रपति चुनावों के बाद इंटरनेट बंद किए जाने के दौरान ये चैनल प्रदर्शनों के लिए सूचना का मुख्य स्रोत रहे हैं।