- 58 वर्षीय कुर्द नेता बरहम सालिह इराक के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
- वह इराक के आठवें राष्ट्रपति हैं।
- पेट्रिओटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान (पीयूके) के उम्मीदवार रहे सालिह ने कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी (केडीपी) के उम्मीदवार फुवाद हुसैन को पराजित किया। संसद में फुवाद को सिर्फ 22 वोट मिले, वहीं बरहम को 219।
- ज्ञातव्य है कि वर्ष 2003 के बाद से इराक में राष्ट्रपति हमेशा कुर्द बनता रहा है।
- प्रधानमंत्री शिया मुसलमान और संसद का स्पीकर सुन्नी बनता है।
- विगत 15 वर्षों से यही परंपरा चल रही है।