- सिंगापुर में आयोजित समारोह में भारतीय नौसेना के कमांडर एवं कैप्टन सहित उल्लेखनीय कार्य करने के लिए 28 नवंबर, 2018 को ‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- भारतीय नौसेना के कमांडर (पायलट) विजय वर्मा एवं कैप्टन (पायलट) पी. राजकुमार को केरल बाढ़ बचाव एवं राहत कार्यक्रम में निःस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
- कमांडर वर्मा (42 वर्ष) को कोच्चि में बचाव एवं राहत कार्य में उनके नेतृत्व की काफी प्रशंसा की गई जिसमें एक ऐसी गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट करना भी शामिल है जिसने तुरंत पश्चात बच्चे को जन्म दिया।
- वहीं कैप्टन राजकुमार ने कोच्चि में ही एक छत पर फंसे 26 लोगों को बचाकर रस्सी के सहारे उड़ते हेलिकॉप्टर तक पहुंचाया।
द स्ट्रेट टाइम्स एशियन ऑफ द ईयर पुरस्कार वर्ष 2012 से प्रदान किया जाता रहा है।