60वें ‘विश्व मानक दिवस’ का उद्घाटन

उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने 14 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा आयोजित 60वें ‘विश्व मानक दिवस’ का उद्घाटन किया।

समारोह का विषय (THEME) ‘वीडियो स्टैंडर्ड्स क्रियेट ए ग्लोबल स्टेज’ था। यह विषयवस्तु भारतीय संदर्भ में अत्यंत प्रासंगिक है, क्योंकि भारत विश्व भर में सबसे तेज बढ़ता मनोरंजन और मीडिया बाजार बन गया है। उम्मीद की जाती है कि 11 प्रतिशत से अधिक संयोजित वार्षिक विकास दर से इसका विकास होगा। इस शानदार विकास के आधार पर भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2023 तक 4,51,373 करोड़ रुपये का उद्योग बन जाएगा।

विश्व मानक दिवस

प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है। इसे इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमिशन (आईईसी), आईएसओ (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ फॉर स्टैंडर्डजाइेशन) तथा इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के विश्व भर के सदस्यों द्वारा विश्व भर के हजारों विशेषज्ञों को श्रद्धांजली देने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम है ‘वीडियो स्टैंडर्डस क्रियेट ए क्लोबल स्टेज’।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *