- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने जराविज्ञान एवं बुजुर्गों की औषधि पर चौथे अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस (4th International Congress on Gerontology and Geriatric Medicine) का 15 नवंबर को नयी दिल्ली में उद्घाटन कहा किया.
- उन्होंने कहा कि भारत की आबादी में 40 साल से कम उम्र के लोगों का हिस्सा 70 प्रतिशत से अधिक है, जिससे भारत के सामने द्विध्रुवीय चुनौती है। एक तरफ जहां बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर देश की आबादी में युवाओं की बड़ी हिस्सेदारी है।
- इस कांग्रेस का आयोजन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, नई दिल्ली में एशिया प्रशांत बुजुर्ग औषधि नेटवर्क सम्मेलन के साथ किया गया ।
- इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर में बुजुर्गों की देखभाल करने में और सुधार लाना है।
- ‘बुजुर्गों के इलाज का भविष्य-क्या आप तैयार हैं?’ विषय के साथ इस कांग्रेस का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े पेशेवरों को संवेदनशील बनाना है।
- स्वास्थ्य देखभाल और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई प्रगति को ध्यान में रखते हुए डायबिटिज, इच्छा मृत्यु, बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार और बुजुर्ग रोगियों की देखभाल जैसे जैव जराविज्ञान और सामाजिक एवं नैदानिक जरा चिकित्सा जैसे विषयों पर चर्चा हुई ।