भारत सहित बीस देशों ने ऑनलाइन फर्जी समाचारों का प्रसार रोकने के समझौते पर हस्ताक्षर किए

  • भारत, फ्रांस और ब्रिटेन समेत 20 देशों ने ऑनलाईन फर्जी समाचारों (Fake news) का प्रसार रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयार्क में ‘सूचना एवं लोकतंत्र पर अंतरराष्ट्रीय भागीदारी’ (International Partnership on Information and Democracy) समझौता पर हस्ताक्षर किये।
  • दक्षिण अफ्रीका और कनाडा सहित हस्‍ताक्षर करने वाले देशों ने इंटरनेट पर स्‍वतंत्र रूप से रिपोर्ट की जाने वाली अलग-अलग और विश्‍वसनीय सूचना को बढ़ावा देने के प्रति वचनबद्धता व्‍यक्‍त की है।
  • यह प्रतिबद्धता प्रेस स्‍वतंत्रता नियामक संस्‍था-रिपोटर्स विदाउट बार्डर्स के समझौते के अनुरूप हैं।
  • यह समझौता पेरिस स्थित रिपोटर्स बिदाउट बॉर्डर्स की पहल है।
  • दरअसल ‘सूचना एवं लोकतंत्र आयोग’ (Reporters Without Borders : RSF) रिपोटर्स बिदाउट बॉर्डस की पहल है जिसे वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था।
  • विश्व के 25 प्रख्यात लोग इस आयोग से जुड़े हुए हैं जिनमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित शिरिन अबादी भी शामिल हैं।
  • इस आयोग ने 2 नवंबर, 2018 को सूचना एवं लोकतंत्र पर अंतरराष्ट्रीय घोषणापत्र भी जारी किया था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *