भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) ने 8 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से भारत-यूके फाइनेंशल मार्केट डायलॉग (वित्तीय बाजार संवाद India-UK Financial Markets Dialogue — “संवाद”) की उद्घाटन बैठक की।
वित्तीय सेक्टर में द्विपक्षीय सम्बंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिये अक्टूबर 2020 में 10वें आर्थिक और वित्तीय संवाद (ईएफडी) की स्थापना की गई थी।
वित्तीय सहयोग, 2030 रोडमैप की बुनियाद है, जो दोनों देशों ने अपने प्रधानमंत्रियों की हाल ही में हुई मुलाकात के दौरान अपनाया था।
उल्लेखनीय है कि भारत-यूके वित्तीय बाजार संवाद वित्तीय सहयोग का प्रमुख घटक है। इन सेवाओं को मद्देनजर रखते हुये, दोनों पक्ष इस बात पर एकमत थे कि भारत और यूके के बीच वित्तीय सेवा सहयोग को मजबूत बनाने की अपार संभावनायें मौजूद हैं।