आईआईटी दिल्ली ने विकसित किया ‘प्रकृति’ कोविड-19 डैशबोर्ड

आईआईटी दिल्ली के शोधकर्त्ताओं ने एक वेब आधारित डैशबोर्ड विकसित किया है जिससे भारत में कोविड-19 के फैलने का पूर्वानुमान किया जा सकता है।

संस्थान ने 24 अप्रैल, 2020 को घोषणा की कि मोबाइल अनुकूल ‘प्रकृति’ यानी प्रेडिक्शन एंड एस्सेमेंट ऑफ कोरोना इन्फेशंस एंड ट्रांसमिशन इन इंडिया (PRACRITI: PRediction and Assessment of CoRona Infections and Transmission in India) डैशबोर्ड राज्य एवं जिला स्तर पर अगले तीन सप्ताहों के भारत में कोविड-19 के प्रसार का पूर्वानुमान करता है और इस एक सप्ताह पर अपडेट किया जाता है।

कोविड-19 पैंडेमिक से लड़े रहे नीति निर्माताओं को इस डैशबोर्ड यह मदद मिलेगी कि वह इसके प्रसार का पूर्वानुमान कर उस अनुरूप योजना बना सकेंगे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *