देश में पहली बार, आई-एसटीईएम (I-STEM) पोर्टल के माध्यम से भारत में शैक्षणिक उपयोगकर्ता अब कॉमसॉल मल्टीफिजिक्स (COMSOL Multiphysics) सॉफ्टवेयर सूट को बिना किसी खर्च के हासिल कर सकेंगे।
- भारत में कहीं से भी उपयोगकर्ता के अनुकूल पहुंच प्रदान करने के लिए सुइट को क्लाउड सर्वर पर होस्ट किया गया है।
- इस व्यवस्था से देश में कई छात्रों और शोधकर्ताओं को सहायता प्राप्त होने की आशा है, विशेष रूप से अधिक दूरस्थ और कम-संपन्न संस्थानों में, जिससे सीखने के परिणामों में वृद्धि होगी और पूरे भारत में अनुसंधान और विकास के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।
I-STEM
- आई-एसटीईए पीएम-एसटीआईएसी मिशन के तहत भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय (Principal Scientific Adviser to the Govt. of India under the PM-STIAC mission) की एक पहल है।
- इसका लक्ष्य शोधकर्ताओं को संसाधनों से जोड़कर, आंशिक रूप से प्रौद्योगिकियों और वैज्ञानिक उपकरण विकास को स्वदेशी रूप से बढ़ावा देकर और शोधकर्ताओं को आवश्यक आपूर्ति और सहायता प्रदान करके उन्हें आई-एसटीईएम वेब पोर्टल के माध्यम से मौजूदा अनुसंधान और विकास सुविधाओं तक पहुंच उपलब्ध कराकर अनुसंधान और विकास ईकोसिस्टम मजबूत करना है।
COMSOL
कॉम्सॉल समूह द्वारा विकसित कॉम्सॉल मल्टीफिजिक्स सॉफ्टवेयर सूट का उपयोग दुनिया भर में अनुसंधान और विकास के साथ-साथ सीखने और निर्देश के लिए विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर अनुकरण के लिए एक अनिवार्य उपकरण के रूप में किया जाता है।