अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर दो चोटियों का नामकरण October 21, 2018 एक सफल पर्वतारोहण अभियान के पश्चात गंगोत्री ग्लेसियर की फतह की गई दो नई चोटियों का नामकरण पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है। इन दो चोटियों को अटल-1 व अटल-2 कहा जाएगा। इन दो चोटियों की ऊंचाई 6557 मीटर व 6566 मीटर है। Written by admin