सरकार ने “भिखारियों के व्‍यापक पुनर्वास की योजना” का प्रस्‍ताव किया

File photo

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय ने “भिखारियों के व्‍यापक पुनर्वास की योजना” (Scheme for Comprehensive Rehabilitation of Beggars) के पुनर्गठन और प्रतिपादन का प्रस्‍ताव किया है।

यह भिक्षावृति के कृत्‍य में लगे व्‍यक्तियों के लिए एक व्‍यापक योजना होगी। इसमें पहचान, पुनर्वास, चिकित्‍सा सुविधाओं का प्रावधान, परामर्श, शिक्षा, कौशल विकास आदि शामिल होंगे।

इस काम में राज्‍य सरकारें/केन्‍द्र शासित प्रदेश/स्‍थानीय शहरी निकाय, स्‍वैच्छिक संगठन और संस्‍थान मदद करेंगे।

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि यह योजना वित्‍तीय वर्ष 2020-21 के दौरान सबसे बड़े भिखारी समुदाय वाले चुनिंदा शहरों में लागू की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार ‘हर एक काम देश के नाम’ के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ मिशन मोड में काम कर रही है।

इस योजना की पायलट परियोजना 2019-20 के दौरान शुरू की जाएगी। बशर्ते कि राज्‍य सरकारों द्वारा शहर निर्दिष्‍ट कार्य योजना का प्रस्‍ताव दिया जाए। इस योजना के कार्यान्‍वयन के लिए राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को शतप्रतिशत सहायता उपलब्‍ध कराई जाएगी। (PIB)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *