केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कुशल लोगों को आजीविका के अवसर तलाश करने में मदद के लिए 10 जुलाई 2020 को आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्पॅलाई-एम्लायर मैपिंग-असीम पोर्टल (Aatamanirbhar Skilled Employee-Employer Mapping: ASEEM) शुरू किया है।
यह पोर्टल क्षेत्र और स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुरूप कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी दर्ज करेगा और कुशल श्रमिकबल की मांग और आपूर्ति के बीच सेतु बनेगा।
इस पोर्टल से नियोक्ता की कुशल कार्यबल तक पहुंच होगी और वह उनको नौकरी पर रखने की योजना बना सकेगा।
यह पोर्टल कुशल श्रमिक बल की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर कम करने में सहायक होगा और युवाओं को रोजगार के असीमित अवसर उपलब्ध होंगे।
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं : https://smis.nsdcindia.org/
(Source: AIR)
Farnichar ka kam karte he room farnichar kichan farnichar shoroom farnichar adi
Farnichar ka kam karte hai room farnichar shoroom farnichar kichan farnichar aadi