Image credit: Wikimedia Commons
जर्नल बायोनोट्स के अद्यतन संस्करण के मुताबिक हिमालयन तितली (Himalayan butterfly) जिसका नाम ‘गोल्डेन बर्डविंग’ (golden birdwing) है, अब भारत की सबसे बड़ी तितली है। पिछले 88 वर्षों से साउदर्न वर्डविंग (southern birdwing) के नाम यह रिकॉर्ड था।
मादा गोल्डेन वर्डविंग का पंख फैलाव यानी विंगस्पैन 194 एमएम (मिलीमीटर) है जो सादउर्न बर्डविंग (190 एमएम) से थोड़ा अधिक है। वैसे नर गोल्डेन वर्डविंग का पंख फैलाव काफी छोटा यानी 106 एमएम है।
मादा ‘गोल्डेन बर्डविंग’ को उत्तराखंड के डीडीहाट में रिकॉर्ड किया गया वहीं सबसे बड़ा नर गोल्डेन बर्डविंग को शिलॉन्ग के वंखार तितली संग्रहालय में रिकॉर्ड किया गया।
बायोनोट्स के नवीनतम संस्करण में हिमालयन तितली एवं 24 अन्य प्रकार की तितलियों का माप प्रकाशित किया गया है।
सबसे छोटी तितली क्वाकर यानी नियोपिथेकोप्स जाल्मोरा (Neopithecops zalmora) का विंगस्पैन 18 एमएम है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश सैन्य अधिकारी एवं तितली विशेषज्ञ (lepidopterist) बिग्रैडियर विलियम हैरी इवांस ने 1932 में साउदर्न बर्डविंग को रिकॉर्ड किया था।