ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020ः भारत 48वें स्थान पर


विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organisation: WIPO) द्वारा 2 सितंबर, 2020 को जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2020 (Global Innovation Index 2020) में भारत की रैंकिंग में विगत वर्ष के मुकाबले चार स्थानों का सुधार हुआ है और अब भारत 48वें स्थान पर है।

विगत वर्ष भारत 52वें स्थान पर था।

जीआईआई 2020 में स्विटजरलैंड को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात स्वीडेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और नीदरलैंड की रैंकिंग है।

उल्लेखनीय है कि विगत पांच वर्षों में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैकिंग में भारत का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। वर्ष 2015 में भारत 81वें स्थान पर था, 2016 में 66वें स्थान पर, 2017 में 60वें स्थान पर और 2018 में 57वें स्थान पर था।

वर्ष 2020 के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में विश्व की 131 अर्थव्यवस्थाओं की रैंकिंग की गई है। वर्ष 2020 का इंडेक्स 13वां संस्करण है।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *