- हाल में केरल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने चिकित्सीय पौधा ‘आरोग्यपाचा’ (Arogyapacha ) की आनुवंशिक संरचना का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है।
- वैज्ञानिकों के अध्ययन के अनुसार यह पौधा एंटी-ऑक्सिडेंट, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-ट्युमर, प्रज्वलनशील रोधी जैसे गुणों से युक्त है।
- आरोग्यपाचा को ‘उसके चिकित्सकीय गुणों के कारण ‘चमत्कारी पौधा’ कहा जाता है।
- दक्षिणी पश्चिमी घाट के कनी जनजातीय समुदाय इस पौधा का इस्तेमाल अपनी थकान दूर करने के लिए पारंपरिक औषधि के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं।
- आरोग्यपाचा जिसका वैज्ञानिक नाम त्रिकोपस जीलांसियस (Trichopus zeylanicus) है, अगस्त्या हिल्स की देशज प्रजाति है।