टी1सी1 नामक एक तीन वर्षीय बाघ ने भारत में सर्वाधिक लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया है।
यह बाघ अपने लिए अनुकूल पर्यावास व मादा की खोज में जून 2019 में से महाराष्ट्र के तिपेश्वर वन्यजीव अभ्यारण्य से यात्रा की शुरूआत की थी और विगत छह महीनों में लगभग 1600 किलोमीटर चलने के पश्चात यह दिसंबर 2019 के अंतिम सप्ताह में महाराष्ट्र के बुल्धाना जिला स्थित ज्ञानगंगा वन्यजीव अभ्यारण्य में पहुंचा।
इसका मतलब है कि इसने लगभग 1600 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। भारत में किसी बाघ द्वारा चलकर इतनी दूरी तय करने का यह रिकॉर्ड है।
जून 2019 में यह तेलंगाना के अदिलाबाद में भी थोड़े दिन के लिए प्रवेश किया था। बाद में यह पेनगंगा अभ्यारण्य में प्रवेश किया।
अक्टूबर 2019 में यह महाराष्ट्र के ही यावतमल जिला में स्थित इसापुर अभ्यारण्य में भी अपनी खोज को जारी रखा। यहीं से यह राज्य के हिंगोली जिला में प्रवेश किया जहां विगत 40 वर्षों में पहली बार कोई बाघ रिकॉर्ड किया गया।
12 दिसंबर 2019 तक 1500 किलोमीटर की दूरी तय करने के पश्चात यह अजंता पहुंच गया था। अजंता पहाड़ी होते हुए यह 27 दिसंबर, 2019 को ज्ञानगंगा पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि टी-1 बाघिन ने तिपेश्वर अभ्यारण्य में तीन शावकों को जन्म दिया था। इनमें सी1 शावक भी शामिल है। फरवरी 2019 में इसे रेडियो कॉलर लगाया गया था ताकि इस पर निगरानी रखी जा सके। फिलहाल इसी रेडियो कॉलर के जरिये इस पर निगरानी रखी जा रही है।