जूटाक्सा जर्नल में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के शोधकर्ताओं ने अर्द्ध-जलीय कीटों की सात प्रजातियों की खोज की है जो पानी की सतह पर चल सकते हैं या दौड़ सकते हैं।
- नई खोजी गई प्रजाति जीनस मेसोवेलिया (Mesovelia ) से संबंधित है।
- नई खोजी गई प्रजातियां हैं:
- मेसोवेलिया अंड़माना : अंडमान द्वीप समूह,
- मेसोवेलिया बिस्पिनोसा और मेसोवेलिया इसियासी: मेघालय,
- मेसोवेलिया ओकुल्टा और मेसोवेलिया टेनुया: तमिलनाडु
- मेसोवेलिया ब्रेविया और मेसोवेलिया डिलेटेटा: मेघालय और तमिलनाडु से।
विशेषताएं
- प्रजातियां 1.5 मिमी से 4.5 मिमी तक की होती हैं और अपने पैरों पर हाइड्रोफोबिक बाल (ब्रिसल्स) से लैस होती हैं।
हाइड्रोफोबिक बाल और पानी की सतह के तनाव का संयोजन उन्हें डूबने से बचाता है। - भारत में जीनस मेसोवेलिया की 12 प्रजातियां पाई जाती हैं।