दुर्लभ पीकॉक पैराशूट स्पाइडर की पक्कामलाई रिजर्व में खोज

  • पुदुचेरी स्थित इंडिजिनस बायोडाइवर्सिटी फाउंडेशन फाउंडेशन के शोधकर्त्ताओं ने टैरेंटुला की गहन संकटापन्न प्रजाति पीकॉक पैराशूट स्पाइडर (Peacock Parachute Spider) को इसके प्राकृतिक पर्यावास पूर्वी घाटे से परे खोजा है।
  • इसे तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिला में गिंगी के निकट पक्कामलाई रिजर्व फॉरेस्ट में आराम करते पाया गया।
  • स्पाइडर की इस प्रजाति को 1899 में रेजिनल्ड इन्नेस पोकॉक गूटी में देखा गया था। 102 वर्षों के पश्चात इसे आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट में नंदयाल व गिद्दालुर में देखा गया।
  • आईयूसीएन का मानना है कि यह प्राकृतिक तौर पर गूटी में भी पाया जा सकता वरन् यह 100 किलोमीटर दूर पूर्वी घाट से आया होगा।
  • इसका ज्ञात पर्यावास आंध्र प्रदेश है और इसे भारत या श्रीलंका में कहीं नहीं देखा गया।

पीकॉक पैराशूट स्पाइडर के बारे में

  • यह पोईसिलोथेरिया परिवार (genus Poecilotheria) से संबंधित है और आमतौर पर इसे पीकॉक पैराशूट स्पाइडर या गूटी टैंरटुला के नाम से जाना जाता है।
  • भारतीय मूल की यह प्रजाति रिजर्व वनों में विभिन्न जगहों पर पायी जाती थी।
  • आईयूसीएन की लाल सूची में इसे गहन संकटापन्न (Critically Endangered) प्रजाति में वर्गीकृत किया गया है।
  • टैंरटुला जैविक कीट नियंत्रक है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *