गोवा के समुद्र तट पर ‘ब्लूबोट्ल’ (पुर्तगीज मैन ऑफ वार) प्रजाति

Blue bottle jellyfish (Photo Credit: Flickr)
  • गोवा के बागा तट (Baga Beach) पर अगस्त 2018 के प्रथम सप्ताह में ‘पुर्तगीज मैन ऑफ वार’ (Portuguese man-of-war), जो कि जेली की तरह की समुद्री प्रजाति है, देखी गई है।
  • इसके पश्चात दृष्टि मरीन नामक गोवा पर्यटन की सुरक्षा एजेंसी ने लोगों को इस तट पर समुद्र में जाने से खुद को रोकने का सलाह जारी किया।
  • पुर्तगीज मैन ऑफ वार को ब्लूबॉटल या फ्लोटिंग टेरर (bluebottle’ or ‘floating terror) भी कहा जाता है।
  • हालांकि अधिकांश जेलीफिश का डंक मानव के लिए खतरनाक नहीं होता है और उसके स्पर्श से मामूली खुजली होती है परंतु ब्लूबॉट्ल जहरीला है और यह मानव के लिए खतरनाक हो सकता है।
  • यहां तक कि समुद्र तट पर मृत ब्लूबॉटल भी डंक मार सकती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *