- हाल में शोधकर्त्ताओं ने मिजोरम में वर्षा पसंद करने वाली सांप की एक नई प्रजाति की खोज की है।
- जूटाक्सा जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक इस सांप का नाम ‘मिजो रेन स्नेक’ (Mizo Rain Snake) है और इसे ब्रिटिश सर्पविज्ञानी मैलकम ए. स्मिथ के नाम पर ‘स्मीथोफिस एटेम्पोरैलिस’ (Smithophis atemporalis) वैज्ञानिक नाम दिया गया है।
- यह सांप जहरीला नहीं है और यह काला-सफेद रंग का है। चूंकि यह सांप वर्षा के पश्चात मानव बस्तियों के पास अक्सरहां दिख जाती है इसलिए इसे मिजो वर्षा सांप नाम दिया गया है।
- वैसे शोधकर्त्ताओं के लिए सांप की यह नई प्रजाति है परंतु स्थानीय लोग इसे ‘रूआहलावमरूल’ नाम से पहले से पुकारते रहे हैं।