गोवा में ‘कुदाक्रुमिया रंग्नेकारी’ नामक प्रजाति की खोज

  • हाल में वैज्ञानिकों के एक दल ने गोवा के कुदाक्रुमिया में ततैया या वैस्प (wasp) की एक प्रजाति की पहचान की है।
  • वैस्प की इस प्रजाति को ‘कुदाक्रुमिया रंग्नेकारी’ (Kudakrumia rangnekari) नाम दिया गया है। इसका नामकरण गोवा के शोधकर्त्ता पराग रंग्नेकर के नाम पर किया गया है।
  • इस नई प्रजाति को पश्चिमी घाट के जंगलों में खोजा गया है।
  • उल्लेखनीय है कि रंग्नेकर ने इस क्षेत्र में तितली की 200 से अधिक प्रजातियों को दर्ज किया है जिनमें से 13 प्रजातियों को पहले नहीं देखा गया था।
  • श्री रंग्नेकर गोवा बर्ड कंजरवेशन नेटवर्क के संस्थापक अध्यक्ष हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *