- भारत में हाथियों का प्रथम हाइड्रोथिरेपी उपचार केंद्र (first specialised hydrotherapy treatment for elephants) उत्तर प्रदेश के मथुरा में आरंभ किया गया है।
- यह केंद्र यमुना किनारे स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र के पास स्थित है।
- हाथियों के लिए अस्पताल वर्ष 2018 में आरंभ हुआ था और हाइड्रोथिरेपी उपचार केंद्र अभी आरंभ किया गया है।
- अभी अस्पताल में बचाए गए 20 हाथियों का उपचार किया जा रहा है और इस केंद्र का संचालन उत्तर प्रदेश वन विभाग एवं एनजीओ वन्यजीव एसओएस के सहयोग से किया जा रहा है।
- यह हाइड्रोथिरेपी 11 फूट गहरा है जिसमें 21 हाई प्रेसर जेट स्प्रे लगाया गया है जो जल दबाव सृजित कर हाथियों का मसाज करता है।
हाथियों के इस अस्पताल में पहले से अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं।