मथुरा में हाथियों का पहला पूर्ण अस्पताल

Photo Credit: National Geographic
  • हाथियों के लिए देश का पूर्ण अस्पताल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला स्थित फराह ब्लॉक के चुरमुरा गांव में स्थापित किया गया है। 16 नवंबर, 2018 को इसका उद्घाटन किया गया।
  • वैसे तो असम के काजीरंगा में हाथियों के लिए एक क्लिनिक है परंतु मथुरा स्थित अस्पताल हाथियों को समर्पित देश का पूर्ण अस्पताल है।
  • यहां हाथियों के इलाज के लिए वायरलेस डिजिटल एक्सरे, लेजर उपचार, डेंटल एक्सरे, थर्मल इमेजिंग, अल्ट्रासोनोग्राफी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • इस अस्पताल के प्रोमोटर वन्यजीव एनजीओ एसओएस है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत के जंगलों में 23900-32000 हाथी हैं जो कि विश्व में सर्वाधिक है। परंतु इन हाथियों की स्थिति ठीक नहीं है खासकर कैप्टिव में रखे हाथियों की। कैप्टिव हाथियों की औसत आयु 70 से 75 वर्ष होती है परंतु भारत में घटकर 40 वर्ष रह गई है। उनके साथ बड़े पैमाने पर दुर्व्यवहार किया जाता रहा है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *