- पर्टिकुलेट वायु प्रदूषण को रोकने के लिए भारत का प्रथम कारोबार कार्यक्रम ‘उत्सर्जन कारोबार स्कीम’ (Emission Trading Scheme-ETS) 5 जून, 2019 को सूरत में लॉन्च किया गया।
- गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस स्कीम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के बारे में
- यह बाजार आधारित स्कीम है जहां सरकार उत्सर्जन पर अधिकतम सीमा तय करती है तथा उद्योग को इस सीमा से नीचे रहने के लिए परमिट खरीदने एवं बेचने की अनुमति प्रदान करती है।
कैप एंड ट्रेड सिस्टम
- इस प्रणाली (Cap and Trade system) में विनियामक द्वारा सर्वप्रथम किसी निश्चित अवधि में सभी उद्योगों के लिए वायु प्रदूषण की अधिकतम सीमा तय की जाती है।
- इसके पश्चात परमिट सृजित किए जाते हैं जिसमें प्रत्येक को कुछ हद तक प्रदूषण की अनुमति होती है और कुल परमिट प्रदूषण अधिकतम तय प्रदूषण के बरारब होता है।
- ये परमिट वस्तुत संख्या होती है जिसे खरीदा या बेचा जा सकता है।