- जर्नल नेचर के मुताबिक एंथ्रोपोसीन वर्किंग ग्रुप के वैज्ञानिकों ने एक नए भू-वैज्ञानिक युग ‘एंथ्रोपोसीन’ (Anthropocene) की शुरूआत के समर्थन में मतदान किया है। 34 सदस्यीय वर्किंग ग्रुप के 29 सदस्यों ने 21 मई को हुए मतदान में नए युग के समर्थन में अपना मत दिया।
- वैसे एंथ्रोपोसीन नामक नए युग की शुरूआत पर आधिकारिक निर्णय इंटरनेशनल कमिशन ऑन स्ट्रेटिग्राफी (International Commission on Stratigraphy: ICS) को निर्णय लेने है जो भूवैज्ञानिकों का सबसे अंतरराष्ट्रीय मंच है। वर्किंग ग्रुप ने वर्ष 2021 तक इस संबंध में अपना प्रस्ताव आईसीएस को सौंपने का निर्णय लिया है।
- वैज्ञानिकों के मुताबिक एंथ्रोपोसीन नाम से जाहिर होता है कि मानवीय गतिविधियों ने पृथ्वी पर कई स्थितियों एवं प्रक्यिाओं में व्यापक परिवर्तन किया है। इसमें शहरीकरण एवं कृषि के कारण अपरदन व तलछट में व्यापक स्तर पर वृद्धि, पर्यावरणीय परिवर्तन इत्यादि शामिल हैं जिसके लिए मानव जिम्मेदार है।
- यदि एंथ्रोपोसीन नामक नए युग को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया जाता है तो इसका मतलब ‘होलोसीन युग’ की समाप्ति भी होगी जो आज से 11,700 वर्ष पहले आरंभ हुआ था। होलोसीन युग में भी तीन उप-युग हैंः मेघालयन (4200 वर्ष पहले से अभी तक), नॉर्थग्रिपियन (8200 वर्ष पहले से 4200 वर्ष पहले तक) तथा ग्रीनलैंडियन (11700 वर्ष पहले से 8200 वर्ष पहले तक)।