- शोधकर्त्ताओं की एक टीम ने महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में ‘कैट स्नेक’ की एक नई प्रजाति खोजी है और विगत 125 वर्षों में पहली ऐसी खोज है।
- इसे सहयाद्रि टाइगर रिजर्व में खोजा गया है और इसका शरीर भी बाघ जैसा है।
- बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस सांप को ‘बोईगा ठाकरेयी’ ( Boiga thackerayi) यानी ठाकरे कैट स्नेक (Thackeray’s cat snake) नाम दिया गया है।
- सांप की इस नई प्रजाति को शिव सेना प्रमुख उधव ठाकरे के पुत्र तेजस ठाकरे का नाम दिया गया है जो इस सांप की खोज वाली टीम में शामिल थे।
- सांप की यह प्रजाति विषैला नहीं है और इसकी लंबाई 3 फीट तक हो सकती है।
- यह प्रजाति रात्रि में सक्रिय होती है और हूमायूं नाइट फ्रॉग (Humayun’s Night Frog) के अंडे इसका मुख्य आहार है।
- शोधकर्त्ताओं के मुताबिक पश्चिमी घाट के कैट स्नेक में यह लक्षण अब तक नहीं देखी गई थी।
- आश्चर्यजनक यह है कि बोइगा ठाकरेयी पेड़ पर मिले अंडे ही खाती है जो अपने आप में एक विशिष्ट लक्षण है।
- यह प्रजाति सतारा के कोयना में ही ज्ञात है हालांकि यह क्षेत्र के अन्य में भी प्राप्त हो सकती है।
Boiga thackerayi sp. nov – Thackeray’s cat snake, a new species with Tiger like stripes on it’s body from the Sahyadri tiger reserve in Maharashtra! pic.twitter.com/gkdKjOpih4
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) September 26, 2019