केरल के पन्दलम में बार हेडिड हंस देखा गया

Image credit: Wikimedia Commons


केरल के पथानामथिट्टा में पन्दलम के नजदीक करिंगाली पुंचा में छह सदस्यीय टीम ने पहली बार बार-हेडिड गूज यानी अवरोधक सिर वाले हंस ( Bar-headed goose: Anser Indicus ) को रिकॉर्ड किया।

वैसे यह हंस सर्दियों में प्रतिवर्ष भारत की ओर रूख करता है परंतु पहली बार इसे पथानमथिट्टा जिला में देखा गया है।

करिंगाली पुंचा में 21 दिसंबर, 2019 को इस दुर्लभ हंस को देखा गया है।

उल्लेखनीय है कि आलोच्य जिला में पुंचा, पक्षियों का बड़ा केंद्र है। वर्ष 2015 के एशियन वाटरफाउल गणना में यहां सर्वाधिक पक्षियों की गणना की गई थी।

बार हेडिड हंस इस जिला में देखी गई 336वीं पक्षी प्रजाति है।

वैसे दो वर्ष पहले इस पक्षी को थेक्काडी में पेरियार झील में भी देखा गया था। इसे तमिलनाडु के कूंथाकुलम पक्षी अभ्यारण्य में भी देखा गया है परंतु केरल में इसे देखा जाना दुर्लभ है।

बार हेडिड हंस ( Bar-headed goose )

यह पक्षी मध्य चीन एवं मंगोलिया में पाया जाता है और वहीं पर ये प्रजनन भी करते हैं। सर्दियों में यह पक्षी हिमालय पर्वत की सभी श्रृंखलाओं को पार करते हुए भारत में आते हैं। यह अपने आप में एक रहस्य है जिस पर कई शोध हुए हैं।

कई शोधकर्त्ताओं ने इस प्रवासी पक्षी को हिमालय की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट के ऊपर से भी गुजरते हुए देखा है जो किसी पक्षी के लिए इतनी ऊंचाई पर उड़ पाना संभव नहीं है क्योंकि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन बहुत कम प्राप्त होता है।

बार हेडिड गूज की हाइपोक्सिया (ऑक्सीजन की कमी की स्थिति) में उच्च दर से ऑक्सजीन परिवहन व उपभोग पर कई शोध हुए हैं।

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS STANDARD OBJECTIVE QUIZ IN HINDI

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT GS TEST SERIES

जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *