- ओडिशा का वन विभाग अपने वन्यजीव मानचित्र पर ओलिव रिडले कछुआ के लिए मास नेस्टिंग साइट की एक अन्य जगह का विकास कर रहा है।
- वन विभाग संकटापन्न कछुआ प्रजाति की नेस्टिंग के लिए गंजाम जिला में बाहुदा नदी का मुहाना विकसित कर रहा है जो वर्ष 2019 से ओलिव रिडले के लिए अंडा सेकने के लिए आकर्षक जगह होगी।
- बाहुदा रूकरी में सुनापुर से अनंतपुर के बीच के 3 किलोमीटर क्षेत्र को ओलिव रिडले के लिए संभावित मास नेस्टिंग साइट के रूप में विकसित किया जा रहा है।
- बाहुदा रूकरी, रूशिकुल्य रूकरी तट से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। रूशिकुल्य रूकरी भारतीय तट पर ओलिव रिडले के लिए एक बड़ी नेस्टिंग जगह है।