- संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं निवेश सम्मेलन यानी अंकटाड (UN Conference on Trade and Development: UNCTAD) ने 12 जून, 2019 को विश्व निवेश रिपोर्ट 2019 जारी किया।
- इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2018 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 6 प्रतिशत बढ़कर 42 अरब डॉलर हो गया।
सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले विश्व के 20 देशों में भारत शामिल है। भारत 10वें स्थान पर है जबकि 252 अरब डॉलर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका प्रथम स्थान पर और 139 अरब डॉलर के साथ चीन दूसरे स्थान पर है। - रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी का दौर वर्ष 2018 में भी जारी रहा और यह 13 प्रतिशत गिरकर 1.3 ट्रिलियन डॉलर हो गया।
- हालांकि दक्षिण एशिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 3-5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी और यह 54 अरब डॉलर हो गया।
वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट की मुख्य वजह कर सुधारों की वजह से यूएसए में धन की वापसी थी।