भारत सरकार ने थोक मूल्य सूचकांक यानी डब्ल्यूपीआई (आधार वर्ष 2011-12) की वर्तमान श्रंखला (सीरीज) में संशोधन के लिए एक कार्य दल (Working Group for Revision of WPI) गठित करने का निर्णय लिया है। इस कार्यदल की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे।
कार्य दल के विचारार्थ विषय निम्नलिखित हैं :
- भारत में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) और निर्माता मूल्य सूचकांक (पीपीआई) की नई आधिकारिक सीरीज तैयार करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त आधार वर्ष का चयन करना।
- डब्ल्यूपीआई की वर्तमान सीरीज के जिंस बास्केट की समीक्षा करना और वर्ष 2011-12 से ही अर्थव्यवस्था में देखे जा रहे ढांचागत बदलावों के मद्देनजर जिंसों को जोड़ने/हटाने के बारे में सुझाव देना।
- विशेषकर विनिर्माण क्षेत्र में मूल्य संग्रह की वर्तमान प्रणाली की समीक्षा करना और बेहतरी के लिए बदलाव करने के बारे में सुझाव देना।
- मासिक डब्ल्यूपीआई/पीपीआई के लिए अपनाई जाने वाली अभिकलन पद्धति के बारे में निर्णय लेना।
- ऐसे किसी भी अन्य सुधार के बारे में सुझाव देना जो डब्ल्यूपीआई/पीपीआई की आधिकारिक सीरीज की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए आवश्यक हो सकता है।
आधार वर्ष 2011-12 के साथ थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) की वर्तमान सीरीज मई, 2017 में अपनाई गई थी। वर्ष 2011-12 से ही अर्थव्यवस्था में व्यापक ढांचागत बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अत: जिंसों की कवरेज और थोक मूल्य सूचकांक की वर्तमान सीरीज से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर करना आवश्यक हो गया है।
इसलिए सरकार ने नीति आयोग के सदस्य डॉ. रमेश चंद की अध्यक्षता में थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 2011-12) की वर्तमान सीरीज में संशोधन के लिए कार्य दल का गठन किया है।