- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 30 अगस्त 2019 को बैंकिंग क्षेत्र में बड़े सुधारों की घोषणा की है। ये घोषणाएं इस प्रकार हैं
- सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एकीकरण की घोषणा की है। एकीकरण के बाद यह अठारह लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ शाखाओं के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा। इसकी कुल शाखाएं 11,437 होगी।
- केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक को भी मिलाने की घोषणा की गई है। एकीकरण के बाद यह पंद्रह लाख बीस हजार करोड़ रुपये के कारोबार के साथ चौथा सबसे बड़ा बैंक होगा।
- यूनियन बैंक, आन्ध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंकों का भी एकीकरण किया जाएगा। इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक भी मिला दिए जाएंगे।
- इस एकीकरण के बाद देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों की जगह केवल 12 बैंक होंगे।
- वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों के फंसे ऋण की समस्या में सुधार हुआ है और यह पिछले वर्ष दिसम्बर में आठ लाख 65 हजार करोड़ रुपये से कम होकर सात लाख नब्बे हजार करोड़ पर आ गया है।
- निर्मला सीमारामन ने बताया कि तीन लाख 38 हजार फर्जी कंपनियां रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि दो अरब पचास करोड़ रुपये से अधिक के ऋणों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
- वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों से धोखाधड़ी पर अंकुश के लिए कोर बैंकिंग प्रणाली को विश्वव्यापी अंतरबैंक वित्तीय दूरसंचार व्यवस्था – स्विफ्ट संदेश प्रणाली से जोड़ा गया है।