- वस्तु और सेवा कर-जीएसटी लागू होने से राज्यों के राजस्व में आ रही कमी से निपटने के लिए गठित सात सदस्यों वाले मंत्रिसमूह के अध्यक्ष बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार होंगे।
- वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने हाल की अपनी बैठक में मंत्रिसमूह के गठन का निर्णय लिया था।
- परिषद की अधिसूचना के अनुसार, यह समिति डेटा विश्लेषण कर राजस्व बढ़ाने और सुधारात्मक उपायों के सुझाव देगी।
- अप्रैल से नवम्बर के दौरान बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और गुजरात सहित कई राज्यों के राजस्व में कमी आई है।
- 31 राज्यों में से केवल आंध्र प्रदेश एवं पांच पूर्वोत्तर राज्योंमिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम और नगालैंड के राजस्व में वृद्धि हुई है।