छठे भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय सिल्‍क मेले का उद्घाटन

  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी ने 16 अक्टूबर 2018 को प्रगति मैदान, नई दिल्‍ली में छठे भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय सिल्‍क मेले (आईआईएसएफ) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सन्‍ह चौ भी उपस्थित थे।
  • भारत चीन के बाद सिल्‍क का दूसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक देश है और एक प्रमुख निर्यातक देश के रूप में उभर रहा है।
  • भारतीय उत्‍पादों की अमेरिका, इंग्‍लैंड, वियतनाम और श्रीलंका में भारी मांग है। इस तीन दिवसीय मेले से सिल्‍क, सिल्‍क मिश्रित परिधानों, कपड़े, सहायक उपकरणों और फ्लोर कवरिंग में लगे लघु और मध्‍यम उद्यमियों के लिए 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का व्‍यापार जुटाई जाने की उम्‍मीद है।
  • भारतीय सिल्‍क निर्यात संवर्धन परिषद खरीददारों के साथ प्रतिभागियों की बैठक भी आयोजित कर रही है। प्रतिभागियों का फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *