श्री पीयूष गोयल ने ‘प्रथम’ भारत पर्यटन मार्ट 2018 का उद्घाटन किया

 

  • केन्‍द्रीय रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 17 सितम्बर, 2018 को नई दिल्‍ली में ‘प्रथम’ भारत पर्यटन मार्ट (आईटीएम 2018) का उद्घाटन किया।
  • भारत पर्यटन मार्ट का आयोजन पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारतीय पर्यटन एवं आतिथ्य संघों के महासंघ (फेथ) की सहभागिता और राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की सरकारों के सहयोग से 16 सितम्‍बर से लेकर 18 सितम्‍बर, 2018 तक आयोजित किया जा रहा है।
  • श्री पीयूष गोयल ने भारत पर्यटन मार्ट का उद्घाटन करते हुए पर्यटन मंत्रालय द्वारा पांच वर्षों के भीतर 100 अरब अमेरिकी डॉलर की एफटीए (विदेशी पर्यटकों का आगमन) राशि के महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर लेने की कामना की।
  • इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने घोषणा की कि अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट की तर्ज पर ही अब से हर साल आईटीएम का आयोजन किया जाएगा।
  • आईटीएम का आयोजन प्रत्‍येक वर्ष सितम्‍बर में किया जाएगा।
  • अल्‍फोंस ने यह भी कहा कि नई ई-वीजा व्‍यवस्‍था के बल पर भारत में आगमन और भी ज्‍यादा आसान हो गया है। ई-वीजा व्‍यवस्‍था अब 166 देशों के लिए खुली हुई है।
  • भारत पर्यटन मार्ट 2018 में विश्‍व भर जैसे कि उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पूर्वी एशिया, लैटिन अमेरिका, सीआईएस देशों इत्‍यादि से लगभग 225 मेजबान अंतर्राष्‍ट्रीय खरीदार एवं मीडिया कर्मी भाग ले रहे हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *