कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न बागवानी फसलों के रकबे एवं उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान (2018-19) जारी किए हैं (Second Advanced Estimate (2018-19) of Area and Production of various Horticulture Crops) ।
- देश में कुल बागवानी उत्पादन 314.87 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो वर्ष 2017-18 में हुए बागवानी उत्पादन की तुलना में 1.01 प्रतिशत अधिक है।
कुल बागवानी | 2017-18 | 2018-19 (दूसरा अग्रिम अनुमान) |
क्षेत्र या रकबा (मिलियन हेक्टेयर) | 25.43 | 25.61 |
उत्पादन (मिलियन टन) | 300.64 | 314.87 |
- फल उत्पादन लगभग 97.38 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि पिछले वर्ष 97.36 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था।
- सब्जी उत्पादन तकरीबन 187.36 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 1.61 प्रतिशत ज्यादा है।
- प्याज उत्पादन लगभग 23.28 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में मामूली अधिक है।
- आलू उत्पादन तकरीबन 52.96 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 3.2 प्रतिशत ज्यादा है।
- टमाटर उत्पादन लगभग 19.66 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 0.5 प्रतिशत कम है।
- मसाला उत्पादन तकरीबन 8.61 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 6.01 प्रतिशत ज्यादा है।