- आस्ट्रेलियाई की रॉबिन डेनहॉम को इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- उनकी नियुक्ति एलन मस्क के स्थान पर की गई है।
- एलन मस्क को अमेरिका के प्रतिभूति विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ समझौते के पश्चात तीन वर्षों के लिए टेस्ला के अध्यक्ष पद से हटने को कहा गया। उन पर जालसाजी का आरोप है।
- रॉबिन डेनहॉम वर्ष 2014 से टेस्ला बोर्ड की सदस्या रही हैं।
- इससे पूर्व वह आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी टेलस्ट्रा की प्रमुख रह चुकी हैं।