महत्‍वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए काबिल की स्‍थापना

  • भारत के घरेलू बाजार को महत्‍वपूर्ण खनिजों की सप्‍लाई सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के तीन केन्‍द्रीय प्रतिष्‍ठान- राष्‍ट्रीय एल्‍यूमि‍नियम कम्‍पनी लिमिटेड (नालको), हिन्‍दुस्‍तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) मिनरल एक्‍सप्लोरेशन कम्‍पनी लिमिटेड (एमईसीएल) – की भागीदारी से खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल-Khanij Bidesh India Ltd: KABIL) की स्‍थापना की जाएगी।
  • केबीआईएल देश की खनिज सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और आयात विकल्‍प के समग्र उद्देश्‍य को पूरा करने में सहायक होगी।
  • केबीआईएल वाणिज्यिक उपयोग और घरेलू आवश्‍यकताओं के लिए विदेशों में महत्‍वपूर्ण खनिजों की पहचान, अधिग्रहण, खोज, विकास, खनन और प्रोसेसिंग का कार्य करेगी। इन खनिजों और धातुओं की सोर्सिंग का काम व्‍यापार अवसर बनाकर उत्‍पादक देशों के साथ सरकार से सरकार स्‍तर पर सहयोग करके या स्रोत देशों में इन खनिजों की खोज और खनन से की जाएगी। नई कम्‍पनी ऑस्‍ट्रेलिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका जैसे खनिज सम्‍पन्‍न देशों के साथ साझेदारी बनाने में मदद करेगी, जिसमें खोज तथा प्रोसेसिंग में भारतीय विशेषज्ञता पारस्‍परिक रूप से लाभकारी होगी और नए आर्थिक अवसर पैदा करेगी। नालको, एचसीएल तथा एमईसीएल के बीच इक्विटी भागीदारी 40:30:30 अनुपात में होगी।
  • केन्‍द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी की उपस्थिति में संयुक्‍त उद्यम समझौता पर हस्‍ताक्षर किए गए।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *