- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने झारखण्ड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे अंतरित किए जाने का 10 अगस्त 2019 को शुभारंभ किया।
- इस योजना के अंतर्गत पांच एकड़ से कम कृषि भूमि वाले लाभार्थियों के बैंक खाते में 5000 से 25000 रुपये अंतरित किए जाएंगे।
- उपराष्ट्रपति द्वारा रांची में योजना की शुरुआत करते ही किसानों के बैंक खातों में राशि अंतरित हो गई और कुछ किसानों ने इस संबंध में अपने मोबाइल पर बैंक से मिले संदेश को उपराष्ट्रपति को दिखाया।
- मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अक्तूबर तक लगभग 35 लाख किसानों को राशि मिलेगी।
- अक्तूबर तक तीन हज़ार करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खाते में अंतरित की जानी है। रांची के अलावा राज्य के अन्य 23 जिलों में ऐसे समारोह आयोजित किए गए।