- भारतीय बंदरगाह एसोसिएशन ‘आईपीए’ ने 11 दिसंबर, 2018 को जहाजरानी मंत्रालय के निर्देश के तहत बंदरगाह समुदाय प्रणाली ‘पीसीएस 1X’ लांच किया।
- पीसीएस 1X क्लाउड आधारित नई पीढ़ी की टेक्नोलॉजी है जो यूजर्स फ्रेंडली है। यह प्रणाली एकल प्लेटफॉर्म पर मेरीटाईम व्यापार से 19 वर्तमान हितधारकों के अतिरिक्त बाधारहित रूप से 8 नए हितधारकों को जोड़ती है।
- पीसीएस 1X की अनूठी विशेषता यह है कि मैरीटाईम उद्योग को सेवा प्रदान करने वाले तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर को अपना सकती है और इस प्रकार हितधारकों को सेवाओं के व्यापक नेटवर्क तक पहुंचने में सक्षम बनाती है।
- इस प्रणाली में अत्याधुनिक भुगतान संग्राहक समाधान है जो बैंकों पर भुगतान की निर्भरता को समाप्त करता है।
- हितधारकों को पीसीएस 1X के इस्तेमाल और लाभ के बारे में शिक्षित करने के लिए एक प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। जहाजरानी मंत्रालय अलग से पीसीएस प्लेटफॉर्म के उपयोग को अनिवार्य बनाने के लिए आदेश जारी करेगा।