- प्राइसवाटर कूपर्स (PricewaterhouseCoopers: PwC) द्वारा जारी ‘ग्लोबल इकोनॉमी वाच रिपोर्ट’ के अनुसार वर्ष 2019 में भारत, यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी।
- इस रिपोर्ट के अनुसार जहां फ्रांस एवं यूके ने लगभग समान जनसंख्या व विकास के समान स्तर होने के कारण एक-दूसरे से आगे निकलते रहे हैं परंतु भारत की रैंकिंग में बढ़ोतरी स्थायी होगी।
- इस रिपोर्ट में वर्ष 2019 में यूके में 1.6 प्रतिशत, फ्रांस में 1.7 प्रतिशत तथा भारत में 7.6 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान है।
विश्व बैंक के डेटा के अनुसार वर्ष 2017 में फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत, विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गई थी और यूके को पीछे छोड़ते हुए जल्द ही पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी। - 19.39 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ अमेरिका सबसे बड़ी तथा 12.23 ट्रिलियन डॉलर के साथ चीन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।